भविष्य की जरूरतों के अनुसार बनेंगे शहरों के मास्टर प्लान : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

भविष्य की जरूरतों के अनुसार बनेंगे शहरों के मास्टर प्लान : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ


मुख्यमंत्री ने किया म्यूजिकल वाटर फाउंटेन का शुभारंभ
भोपाल के गौरवशाली इतिहास का होगा विधिवत लेखन


मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि अब हमारा लक्ष्य है कि देश में मध्यप्रदेश की एक अलग पहचान बने। उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों और आबादी के दबाव को कम करने के लिए भोपाल सहित प्रदेश के सभी शहरों का मास्टर प्लान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोपाल के इतिहास का विधिवत लेखन भी किया जाएगा। श्री कमल नाथ आज यहाँ बड़ा तालाब स्थित जीवन वाटिका उद्यान में म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन का उद्घाटन कर रहे थे। भोपाल जिले के प्रभारी सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि हर शहर की अपनी संस्कृति और इतिहास है। आने वाली पीढ़ी को इससे अवगत कराने के लिए प्रयास करना होंगे, जिससे वे अपने शहर की विशिष्ट परंपराओं और सभ्यता को जान सके। उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए शहरीकरण से उत्पन्न समस्याओं पर गंभीरता से सोचना होगा और इसके समाधान के उपाय तलाशने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों के विस्तार और उन्हें व्यवस्थित बनाने में आम जनता से भी जुड़ें क्योंकि बगैर जनता के सहयोग के यह संभव नहीं होगा।


Popular posts
दिल्ली / 5 आईपीएस का ट्रांसफर, रंधावा क्राइम ब्रांच भेजे गए, आईजी एयरपोर्ट डीसीपी संजय भाटिया लेंगे उनकी जगह
सीहोर के ग्रेसेस रिजॉर्ट से / भाजपा के दिग्गज नेताओं की हंसी-ठिठोली ने बहुत कुछ बयां कर दिया था, मंदिर में विधायकों की लाइन लगी थी
भाईचारे की मिसाल / पड़ोसी की छत पर छिपा था पीड़ित परिवार, पुलिस ने बचाया
जनता कर्फ्यू / आज रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे तक 22 घंटे के लिए 2400 ट्रेनें नहीं चलेंगी, कल दिल्ली-बेंगलुरु में मेट्रो और हरियाणा में बसें बंद रहेंगी
खुलासा / बालाकोट ऑपरेशन में 16 मिराज शामिल थे, वहीं 4 जेट बैकअप के लिए तैयार थे